सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बारात से लौटते समय बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के पुदुनपुर कटहरा से आई बारात में सरायइनायत निवासी राकेश कुमार (32) और कोइरवना थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार (28) शामिल शामिल थे। शुक्रवार की देर रात बारात से घर वापसी के दौरान कनकपुर गांव के पास तेज रफ्तार एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार भाग निकले। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर फरार कार की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।