सड़क हादसा में सात लोगो की मौत, पांच घायल

लागोस,  नाइजीरिया के दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओगुन में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

ओगुन में फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स (एफआरएससी) के क्षेत्रीय कमांडर अहमद उमर ने संवाददाताओं को बताया कि एक बस चालक ने शुक्रवार को अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक ट्रक से जा टकरायी।

उन्होंने कहा, ” दुर्घटना में पांच पुरुष घायल हो गए, जबकि छह पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

उन्होंने मोटर चालकों को चेतावनी दी कि वे अधिक गति या लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि जान-माल की अनावश्यक हानि से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button