सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

टीकमगढ़,मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जगदीश साहू (55) अपनी भाभी भगवती (55) और भतीजे धनीराम (37) के साथ एक मोटर साइकिल में सवार होकर कल खेत काटने जा रहा था, तभी टीकमगढ़ मार्ग पर तिगेला के समीप जतारा की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जगदीश और भगवती की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि धनीराम ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया।

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button