श्रीनगर , जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड में एक सड़क हादसे में दो अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि 6 अन्य घायल हो गए । इस बीच शेषनाग इलाके में एक स्वयंसेवक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया , जिससे इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 17 हो गयी है ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी काजीगुंड इलाके के जिग मोड़ में पलट गयी । दुर्घटनाग्रस्त वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहा था । उन्होंने बताया कि इस घटना में एक श्रद्धालु एवं पंजाब के लुधियाना जिला निवासी सुरिंदर सिंधा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे श्रद्धालु विनोद कुमार की मौत अस्पताल में हो गयी ।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए चालक सहित पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अधिकारी ने बताया कि इस बीच शेषनाग में लंगर में सेवा दे रहे 35 साल के एक सेवादार की मौत हो गयी । उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के अजय के रूप में की गयी है । इन मौतों के साथ ही इस साल 28 जून से शुरू हुए अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 17 हो गयी है ।