सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों समेत तीन की मौत

बदायूं,  उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली उझानी क्षेत्र में बरेली मथुरा मार्ग पर मंगलवार को स्कूली वैन और मिनी ट्रक की टक्कर में दो बच्चों और चालक की मौत हो गयी जबकि छह अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव बुटला दौलतपुर में स्थित कैप्टन गजराज सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक प्राइवेट स्कूल वैन की आज सुबह लगभग 9.45 बजे एक कैंटर से टक्कर हो गयी। वैन पहले कैंटर गाड़ी से टकराई, उसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस भी वैन से टकरा गयी।

इस हादसे में ड्राइवर और उसके बेटे समेत दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है । गम्भीर रूप से घायल छह बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मरने वालों में वैन चालक उमेश(30), उसका 2 साल का बच्चा और एक अन्य 6 वर्ष के छात्र की मृत्यु हुई है। अन्य बच्चे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाए गए हैं। वाहनों को सड़क से हटवा कर मार्ग सुचारू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button