दार एस सलाम, तंजानिया में मबेया शहर के बाहरी इलाके में एक मिनी बस ईंधन टैंकर से टकराकर खाई में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।
मबेया क्षेत्रीय पुलिस कमांडर बेंजामिन कुज़ागा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को तंजानिया-ज़ाम्बिया राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय ईंधन टैंकर जाम्बिया से दार एस सलाम के बंदरगाह की ओर जा रहा था, जबकि मिनी बस क्षेत्र के उपनगर नसलागा से मबेया शहर की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और पांच पुरुष हैं। घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है।पुलिस ने पूछताछ के लिए ईंधन टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।