सड़क हादसे में बाल बाल बचे मनोज सिन्हा

वाराणसी, जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हो शुक्रवार सुबह यहां एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजघाट पुल पर श्री सिन्हा की कार एक लोहे के खंभे से टकरा गयी हालांकि हादसे मेंं उन्हे कोई चोट नहीं आयी। यह हादसा उस समय हुआ जब श्री सिन्हा वाराणसी से अपने गृहनगर गाजीपुर जा रहे थे कि मालवीय ब्रिज (राजघाट पुल) पर उनकी कार सड़क किनारे एक पिलर से टकरा गयी। इस हादसे में कार का बांया हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार का एक टायर भी पंचर हो गया। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल राय और मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी मौके पर पहुंचे।

श्री सिन्हा को दूसरी कार से गाजीपुर रवाना किया गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर गाजीपुर की जमनिया और मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आये हैं।

Related Articles

Back to top button