सड़क हादसे में मां और पुत्र की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर, उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के चौराहे पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां और पुत्र की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप के घायल हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सरोज (25 )अपनी मां मंजू देवी (48) और बड़ी मां फोटो देवी ( 55) एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार आए हुए थे। बाजार से घर वापस जाते समय चुंगी चौराहे के पास से विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आने से मंजू देवी की मौके पर की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में घायल फोटो देवी और अरविंद कुमार सरोज को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने अरविंद को मृत्यु घोषित कर दिया और फोटो देवी की हालत गंभीर देखकर वाराणसी बीएचयू के लिए भेज दिया गया है।
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक अपनी माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और इसकी एक वर्ष की पुत्री है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।





