सड़क हादसे में हुई थाना प्रभारी की मौत

नोएडा,  नोएडा के थाना सेक्टर 20 में तैनात एक थाना प्रभारी की बिसरख क्षेत्र के तिगरी गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बदमाशों की तलाश में तिगरी क्षेत्र गए थे।

नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 के अट्टा थाना प्रभारी दारोगा हरि राज सिंह (51) रविवार रात बदमाशों की तलाश में थाना बिसरख के तिगरी गांव की तरफ गए थे। वह अपनी कार से तिगरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और सोमवार सुबह उन्हें पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। मृतक उप- निरीक्षक हरि राज सिंह मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के तेतावी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button