सड़क हादसों में कई कांवडिये घायल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बरेली और बुलदंशहर में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसों में 12 कांवडिये घायल हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद क्षेत्र में आज सुबह रतनपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से उसपर सवार नौ कांवडिये घायल हो गये। कांवडिये हरिद्वार से जहांगीराबाद जल लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे। घायल कांवडियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में एक वाहन की चपेट में आने से सुबह करीब पौने छह बजे हरिद्वार से जल लेकर पैदल आ रहे तीन कांवडिये घायल हो गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button