सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 30 घायल…

जयपुर,  राजस्थान में  दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। पहला हादसा पाली जिले के सोजत में हुआ जहां रोडवेज की एक बस ट्रक से टकरा गयी। इसमें बस परिचालक प्रताप सिंह (55) एवं यात्री किशन सिंह (65) की मौत हो गयी।

सोजत सिटी पुलिस थाने के थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल भी हुए। इनमें से एक की हालत गंभीर है।वहीं दूसरी दुर्घटना जयपुर जिले में हुई जहां यात्रियों से भरी एक बस जयपुर कोटा राजमार्ग पर पुल से नीचे गिर गयी।

चाकसू के थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बस में चालक, परिचालक सहित कुल 26 यात्री सवार थे। कुछ बच्चे भी थे जिन्हें निकट के अस्पताल पहुंचाया गया। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button