नई दिल्ली, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर आज संसद का घेराव किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को सौंपे ज्ञापन में इनेलो ने नहर के निर्माण को उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार तुरंत पूरा कराने की मांग की है।
इनेलो के इस प्रदर्शन में पार्टी नेता और हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा भी मौजूद थे। पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों ने प्रदर्शन एवं घेराव में हिस्सा लिया। इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल एसवाईएल निर्माण के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर गिरफ्तारियां दे चुका है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला सहित करीब 75 नेताओं को पंजाब पुलिस ने नहर खोदने की कोशिश में गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारियां ऐसे समय पर की गई थीं, जब विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला था। बजट सत्र के बाद इनेलो ने अब दिल्ली घेरने का फैसला किया है। इस अवसर श्री चौटाला ने कहा कि इस नहर के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की जिम्मेदारी केंद, सरकार पर है। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए राज्य के हिस्से का पानी दिलाने के लिए तुरंत नहर का निर्माण पूरा होना चाहिए।