सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता का दुरुपयोग कर निष्पक्ष तथा स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां कहा कि श्री मोदी का ध्यान सत्ता और सरकार के जरिए जनता की सेवा करने पर नहीं बल्कि चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए काम करना उनका सबसे प्रिय काम हो गया है।

उन्होंने कहा कि हाल में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह भाजपा के बागी विधायक कृपाल परमार पर दबाव डालकर कांगड़ा के फतेहपुर से निर्दलीय तौर पर चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी हिमाचल प्रदेश के चुनाव में जो व्यवहार कर रहे हैं उससे साफ हो गया है कि भाजपा राज्य विधानसभा का चुनाव हार रही है और प्रधानमंत्री को इसका बखूबी एहसास हो गया है कि उनकी पार्टी हिमाचल विधान सभा चुनाव हार रही है।

उन्होंने कहा , “भाजपा और श्री मोदी ने मान लिया है कि भाजपा हिमाचल में चुनाव हार रही है। यही बता रहा है – डेरे के चक्कर लगाना और बागियों को धमकाना। चुनाव में व्यस्त है प्रधानमंत्री, कौन आएगा गिरती अर्थव्यवस्था बचाने। पूरा देश छोड़ मोदीजी लगे हैं स्थानीय बागियों को मनाने।”

Related Articles

Back to top button