सत्ता में आए तो गरीब महिलाओं को साल में 40 हजार रुपये देंगे: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने की दशा में गरीब महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यह योजना महत्वपूर्ण होगी और गरीबी में राहत देगी। एक निजी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “बहुत सारी माताएं-बहनें 10 हजार रुपये का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया।” उनके अनुसार समाजवादी पार्टी ने इस बार इससे बेहतर योजना की तैयारी कर ली है।

अखिलेश यादव ने बताया कि 40 हजार रुपये सालाना देने की उनकी योजना का आधार समाजवादी पेंशन योजना से मिला अनुभव है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पहले गरीब महिलाओं को 500 रुपये मासिक पेंशन देना शुरू किया था, जिसे आगे चलकर ढाई हजार रुपये करने की तैयारी की गई थी।

उन्होंने कहा, “हमने भाजपा से सीखकर हिसाब लगाया। अगर हमारी माताओं-बहनों ने जो पैसा खोया है 500-500 रुपये जोड़कर देखें तो लगभग तीन हजार रुपये महीना बनता है। इसे 12 महीनों से गुणा किया तो हुआ 36 हजार। अब कई सालों से वे ये पैसे नहीं पा रही हैं, उसका ब्याज जोड़ दें तो कुल राशि 40 हजार रुपये बनती है।”

अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना को उन्हीं वादों का विस्तार बताया जा रहा है।

कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने आगामी 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देश की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यूपी सिर्फ एक बड़ा राज्य नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की धुरी है। “यूपी से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री जैसे बड़े नेता आते हैं, इसलिए यूपी का चुनाव एक राज्य का ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला चुनाव होता है”।

अखिलेश ने बताया कि यूपी चुनाव में अब 400 से कम दिन बचे हैं और समाजवादी पार्टी ने इसकी तैयारियां काफी पहले से शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से निराश है और बदलाव चाहती है।

Related Articles

Back to top button