नई दिल्ली, निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सम्मान में आज आज संसद की तरफ से विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत लोकसभा और राज्यसभा के सांसद इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। समारोह में प्रणव मुखर्जी को सदन की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा।
साथ ही उनके सम्मान में एक कॉफी टेबल पुस्तक भी जारी की जाएगी। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत संसद के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इस पुस्तक को सेंट्रल हॉल में संसद सदस्यों के हस्ताक्षर के लिए रखा गया था। समारोह की शुरुआत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के भाषण से होगी।
कॉफी टेबल पुस्तक में प्रणव मुखर्जी के कार्यकाल से जुड़ी तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं। वहीं स्मृति चिह्न में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर के हस्ताक्षर होंगे। समारोह के बाद हाई टी कार्यक्रम में प्रणव मुखर्जी की पसंदीदा मिठाई संदेश भी परोसी जाएगी।