सनकी युवक ने खुद के घर में लगायी आग

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में गृहक्लेश के दौरान रविवार को एक सनकी युवक ने खुद के घर में ही आग लगा दी जिससे लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहल्ला पीर रात गान निवासी इमरान सनकी स्वभाव का व्यक्ति है। शादी के बाद वह अपनी पत्नी रुखसाना से अक्सर झगड़ता रहता है। इसी क्रम में आज अपराह्न एक बजे उसने अपने घर में आग लगा दी जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।

उन्होने बताया कि आग को देख इमरान वहां से भाग खड़ा हुआ। मोहल्ले के लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया तथा सभी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया दया है। पुलिस ने इमरान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

Related Articles

Back to top button