
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ आज 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित और एआर मुरुगदॉस निर्देशित इस एक्शन-ड्रामा में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
सनी देओल ने आज रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सिकंदर’ का एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मेरे प्यारे सलमान…सिकंदर की रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं…चक दे फट्टे!
सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।