Breaking News

सनी पवार के लायन से भावुक हुयी किम कारदाशियां

लॉस एंजिलिस,  विश्व भर में लाखों लोगों का दिल जीतने वाली फिल्म लायन ने अब रियल्टी टीवी शख्सियत किम कारदाशियां को भावुक कर दिया है। 36 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीटर पर कहा है कि गार्थ डेविस के निर्देशन में बनी फिल्म ने उन्हें रूला दिया। कारदाशियां ने ट्वीटर पर लिखा है, मैंने अभी लायन फिल्म देखी है और पिछले कुछ घंटों से भावुक हूं।

अगर आपने यह नहीं देखा है तो कृप्या देखिये। लायन की कहानी सारू ब्रिइर्लेय और एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो गूगल अर्थ के जरिए उसके परिवार का पता लगाता है जो भारत में उससे बिछुड़ गया है। सारू का किरदार सनी पवार ने अदा की है। इस फिल्म से सनी ने अपने कैरियर की शुरूआत की है और उन्हें काफी तारीफ मिली है।