मुंबई, धरम प्राजी के पुत्तर यानि सनी और बॉबी देओल ना सिर्फ असल जिन्दगी में भाई-भाई हैं बल्कि परदे पर भी वो अपने वाले किरदारों में ही नजर आते हैं लेकिन लगता है सेल्फी के चक्कर ने अब बड़े परदे से इन दिनों भाइयों को अलग अलग कर दिया है। दरअसल ये फिल्मी सी कहानी है पहली बार निर्देशन की कमान संभालने जा रहे श्रेयस तलपड़े की फिल्म पोस्टर बॉयज के लिए। अब तक परदे पर भी ब्रदर्स का रोल करने वाले सनी और बॉबी इस फिल्म में एक अलग किरदार में होंगे।
फिल्म में सनी देओल एक एक्स आर्मी ऑफिसर कर रोल निभा रहे हैं जो बिना सेल्फी लिए एक पल नहीं रह सकता। यहां तक कि किसी की पिटाई करते वक्त भी पहले वो सेल्फी लेते हैं। फिल्म में बॉबी एक स्कूल टीचर हैं जो शुद्ध हिंदी में बात करते हैं। इस रविवार को सनी-बॉबी ने कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म की जानकारी दी। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे श्रेयस भी फिल्म में स्टार्स की मिमिक्री करने वाला रोल कर रहे हैं। श्रेयस के मुताबिक मैनें सपने में भी नहीं सोचा था कि पहली ही फिल्म में लीजेंड सनी देओल को डायरेक्ट करूंगा। हिंदी में बन रही पोस्टर बॉयज दरअसल 2014 में इसी नाम से मराठी में रिलीज हुई फिल्म का रीमेक है जिसे श्रेयस ने प्रोड्यूस किया था।