सनी लियोन के ट्वीट का शाहरुख ने दिया दिल छूने वाला जवाब

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर रिलिज हो गया है। फैंस को काफी पंसद भी आया है। लेकिन खास बात यह रही कि इस ट्रेलर में सनी लियोन की झलक भी देखने को मिली। इस ट्रेलर में लैला ओ लैला की धुन बजते ही सनी लियोन नजर आती हैं।
सनी लंबे समय से शाहरुख की फिल्म में काम करना चाहती थीं और इस फिल्म के साथ उनकी चाहत पूरी हुई। इसी खुशी का इजहार करते हुए सनी ने एक ट्वीट करके लिखा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो इंटरटेनमेंट की दुनिया में आपकी जिंदगी बदल सकते हैं और शहरुख उनमें से ही एक हैं। उन्होंने आगे शहरुख का शुक्रिया अदा किया। वहीं उन्होंने फिल्म में मौका देने के लिए फिल्म के डाइरेक्टर राहुल ढोलकिया का भी शुक्रिया अदा किया। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा कि सनी लियोनी एक शानदार व्यक्तित्व की मालकिन हैं। वहीं बादशाह खान ने रईस को और बेहतर बनाने के लिए सनी का शुक्रिया अदा किया और हमेशा मुस्कुराते रहने की गुजारिश की।