सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुलतानपुर मे आयोजित रैली के भाषण के प्रमुख अंश

akhileshसुलतानपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए एक रैली को संबोधित किया।मुख्यमंत्री ने आज सुलतानपुर मे आयोजित रैली मे कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। देखिये क्या खास बातें कही हैं-

  • जो वादे किए थे वो आपके सामने हैं,सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील,जो घोषणा पत्र बनाया था वो लागू किया.
  • इस बार फिर नया घोषणा पत्र लाए हैं,सपा की कथनी और करनी मे फर्क नही,जनता ने साइकिल को जिताने का मन बनाया है.
  • जनता चाहती है सपा सरकार फिर बने,लोग बताए अच्छे दिन कहां है,अच्छे दिन के झूठे नारे पर लोगो ने विश्वास किया.
  • दिल्ली में लोगों को झाड़ू पकड़वा दिया,योगा भी करवा दिया,हमारे कामों की नकल दूसरे लोग करेंगे.
  • 108,102 एम्बुलेंस पहले नहीं थी. हमने दी. गरीब महिलाओ को साड़ी दी, 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ा.
  • अब 1 करोड़ लोगों को 1000 समाजवादी पेंशन देंगे.
  • 1.40 करोड़ लोगों ने मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. मोबाइल से लोग सरकार से जुड़ जाएंगे. लोगों को जानकारी मिलेगी.
  • 23 महीने में आगरा से लखनऊ तक 302 किमी का एक्सप्रेस वे बनाया,किसानों को 4 गुना मुआवजा देने का काम किया.
  • जमीन देने वाले किसानों का धन्यवाद. अमेरिका की तरह UP मे रोड बनाने का काम किया. एक्सप्रेस वे से किसानों को लाभ.
  • यूपी सबसे नौजवान प्रदेश है. यूपी में सपा ने रोजगार देने का काम किया. 70 हजार लोगों की पुलिस में आसान भर्ती की.
  • दौड़ में पुलिस भर्ती में लोगों की जान जाती थी,केवल 4.5 किमी दौड़ का लक्ष्य रखा, 10वी की पढ़ाई,दौड़ से पुलिसभर्ती होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button