सपा कांग्रेस के गठजोड़ पर देखिये अखिलेश यादव का बयान

आगरा, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी   के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा में सड़क हादसे में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.  अखिलेश यादव ने एटा हादसे में शिकार लोगों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

इस मौके पर  राष्ट्रपति चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी पार्टी आम सहमति से राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार है. हम भविष्य में भी कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में भी हम एक-दूसरे का साथ देंगे, जिससे देश को अच्छा राष्ट्रपति मिले. सपा देश में मजबूत विपक्ष देने का प्रयास कर रही है. इसलिए पार्टी पटना की रैली में शामिल होगी”.

Related Articles

Back to top button