लखनऊ, एक्जिट पोल जहां बीजेपी की सरकार बनवा रहें हैं वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की राय पूरी तरह से इससे भिन्न है. मुलायम सिंह का कहना है कि में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे.
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में मुलायम सिंह ने विश्वास जताया कि 11 मार्च को सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मुलायम ने जो दावा किया है उसे सुनकर तो यही लगता है कि अब उनकी नाराजगी खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में बहुमत आने का भरोसा जताते हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा. सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा करते हुए मुलायम सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि अखिलेश ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।
उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन, भाजपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है.
इस बार के सपा के चुनाव अभियान मे मुलायम सिंह सक्रिय नही रहे. इक्का-दुक्का प्रचार के अलावा मुलायम सिंह पूरे चुनाव से दूर ही रहे. उन्होने मात्र 4 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इससे पहले मुलायम सिंह की पत्नी साधना यादव ने भी अखिलेश यादव की सरकार बनने की संभावना बतायी थी.