इलाहाबाद, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने राज्य में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर परिवार केंद्रित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन को अनैतिक और मौकापरस्त करार दिया। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
सपा को पांच साल पहले भारी बहुमत से सत्ता मिली लेकिन परिवार केंद्रित होकर काम करने के उसके रवैये की वजह से लोगों की सेवा का अवसर व्यर्थ हो गया। आज मतदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। मंत्री ने कहा, सपा को जब ये समझ में आया कि उसने लोगों का भरोसा खो दिया है और राज्य के मौजूदा विधानसभा चुनावों के नतीजों में यह देखने को मिलेगा तो उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया। यह अनैतिक और अवसरवादी गठबंधन हालांकि लोगों को धोखा देने में कामयाब नहीं हो पाएगा।