लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने 61वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला .सपा और कांग्रेस की बहुत ही खराब, दयनीय हालत है दोनों बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक सकती हैं. मायावती ने कहा अखिलेश और शिवपाल खेमे एक दूसरे को हराने में लगे हैं, परंपरागत वोट बंटने से बीजेपी को लाभ मिलेगा. उन्होनें कहा बीएसपी का परंपरागत वोट बंटने वाला नहीं है, बीएसपी को ही मिलने वाला है. सिर्फ बसपा ही बीजेपी को सत्ता में आने से रोक सकती है.
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी घोषणाओं में नहीं, काम करने में विश्वास रखती है. यूपी में बसपा की सरकार बनी तो यहां बेरोजगारी भत्ता नहीं, स्थायी रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. यही नहीं जरूरत मंदों को लैपटॉप, मोबाइल की जगह सीधे नकद आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब स्मारक, संग्रहालय नहीं बनेंगे, क्योंकि ये सभी काम पूरे हो चुके हैं. बसपा अब यूपी में जनता की सुरक्षा और बिजनेस के मौके देने का काम करेगी.