लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण को हटाने के लिये चल रहे योगी सरकार के बुलडोजर की धमक बुधवार को लखनऊ में भी उस समय सुनी गयी जब लखनऊ नगर निगम ने वीवीआईपी इलाके विक्रमादित्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय के सामने सालों से अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटा दिया गया। सपा कार्यालय के सामने सड़क के दोनों ओर स्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे, बैनर और पोस्टर आदि की दुकानों एवं अन्य अवैध निर्माणकार्यों को हटा दिया गया।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि चार महीने पहले इन दुकानदारों को उक्त स्थान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि नोटिस मिलने के बावजूद इन दुकानदारों ने अपनी दुकाने नहीं हटायीं। इसके बाद आज यह कार्रवाई की गयी है।
इस बीच दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में धरना दिया। इस दौरान एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडाकर विरोध दर्ज कराया।