लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों मे सामाजिक न्याय दिये जाने की मांग करने के साथ- साथ स्वयं अपने संगठन मे भी सामाजिक न्याय की विचारधारा को लागू करने पर जोर देना शुरू कर दिया है। हाल ही मे समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक सर्कुलर मे सभी जिला और महानगर अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों को इस संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गयें हैं।
नोटबंदी के दौरान ज्यादा पैसे जमा कराने वालों को, मोदी सरकार दे रही एक और मौका
सीएम योगी भी चले मुलायम सिंह की राह पर, 31 मार्च से यूपी मे होगा ये बड़ा परिवर्तन
तेईस मार्च से शुरू हो रहे आंदोलन को लेकर, अन्ना हजारे ने की बड़ी घोषणा
समाजवादी पार्टी द्वारा 8 बिंदुओं पर भेजे गए एक सर्कुलर मे सभी जिला और महानगर अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के साथ-साथ यह निर्देश दिए गयें हैं कि कार्यकारिणी मे महिलाओं, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक (मुस्लिम वर्ग) कार्यकर्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाये। यह सर्कुलर सपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जारी किया है।