इटावा, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के जरिये सूबे में अपनी बुनियाद मजबूत करने की कवायद में जुटी कांग्रेस सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर खासे असमंजस में दिखायी दे रही है। पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में निहितार्थ निकाले जा रहे हैं वहीं पार्टी के मीडिया चेयरमैन और वरिष्ठ नेता सत्यदेव त्रिपाठी ने सपा को डूबती नाव करार देकर उसके साथ गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
सत्यदेव त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि सपा मे मचा घमासान प्रदेश की जनता का अहित करेगा। समाजवादी पाटी डूबती नाव है। इस पार्टी मे इसमे इतने छेद हो गये है कि इसको भरने की कुव्वत किसी नेता के वश की बात नही है । उन्होने कहा कि गठबंधन का कोई प्रस्ताव हमारी पार्टी की ओर से नही भेजा गया है और ना ही कोई भेजने का प्रस्ताव भी है। पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई गठबंधन किया जायेगा तो पार्टी नेता क्या करेगे इस पर उनका जवाब था कि यह ऐसा कल्पनाशील सवाल है जिसका औचित्य नही है ।