सपा नेता की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की आपराधिक कृत्य से अर्जित सात करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति तत्काल प्रभाव से कुर्क करने का आदेश जारी किया है।

जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने सपा नेता गुलशन यादव की अवैध स्रोतों से अर्जित चल-अचल सम्पत्ति/ आवासीय जमीन तत्काल प्रभाव से कुर्क करने का आदेश जारी किया है,

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बुधवार को बताया है कि यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत की गयी है। गिरोह सरगना गुलशन यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, गुण्डा, आर्म्स एक्ट, विस्फोट अधि नियम व गैंगस्टर जैसे 53 मामले दर्ज है।

प्रतापगढ़ जिले में थाना क्षेत्र मानिकपुर के मऊ दारापुर गावं निवासी गुलशन यादव के भाई सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव इस समय आपराधिक मामले में जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button