सपा ने जारी किये सभी 17 महापौर प्रत्याशी के नाम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को नजरअंदाज करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को राज्य के सभी 17 नगर निगमों के लिये महापौर प्रत्याशी की सूची जारी कर दी है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी सूची में पार्टी ने आगरा नगर निगम से जूही प्रकाश जाटव को टिकट दिया है जबकि झांसी से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और सहारनपुर से नूर हसन मलिक पार्टी के महापौर प्रत्याशी होंगे।

इसके अलावा मेरठ से सीमा प्रधान, लखनऊ से वंदना मिश्रा, कानपुर से वंदना वाजपेयी, गाजियाबाद से पूनम पत्नी सिकंदर, वाराणसी से ओपी सिंह, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से डॉ. आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन से पं. तुलसी राम शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

गौरतलब है कि दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन खत्म हो चुका है। निकाय चुनाव के लिए चार और 11 मई को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 13 मई को होगी।

Related Articles

Back to top button