मैनपुरी, समाजवादी पार्टी के सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा है कि पार्टी प्रदेश की जनता के निर्णय का सम्मान करती है। भारतीय जनता पार्टी को 6 महीने का समय दिया जायेगा, यदि नई सरकार में जनता को कोई समस्या आती है तो सपा जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी।
सांसद तेजप्रताप ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने जनपद की 4 विधानसभा सीटों से 3 सपा को देकर पार्टी का सम्मान बरकरार रखा है, इसके लिए पार्टी जनता की आभारी है। उन्होंने कहा कि भोगांव विधानसभा की जनता शायद सपा से खुश नहीं है, इसीलिए पार्टी को वहां जीत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हार की बूथवार समीक्षा की जायेगी और जनता की समस्याओं को समाधान कराने के लिए सपा हमेशा कटिबद्ध रहेगी। एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि निश्चित रुप से पार्टी संगठन में बदलाव किया जायेगा, जो लोग निष्क्रिय हैं उन्हें पदों से हटाकर पार्टी के लिए कार्य करने वालों को संगठन में स्थान दिया जायेगा। वह विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने वाले नेताओं से खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि विद्रोही नेताओं को जनता ने जबाव दे दिया है। सांसद तेजप्रताप ने साफ तौर पर कहा कि ऐसे नेताओं को पार्टी में किसी भी हालत में स्थान नहीं मिलेगा, ऐसे नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हैं। उन्होंने कहा कि सपा विपक्ष में रहकर जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी।