लखनऊ, समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को किसान नेता जगजीत सिंह का हाल जानने खनौरी बार्डर (दिल्ली) जायेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल कल खनौरी बार्डर (दिल्ली) जायेगा। जहां किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं उनकी हालत बेहद नाजुक है। किसान नेता का हाल जानने के लिए प्रतिनिधि मण्डल खनौरी बार्डर (दिल्ली) पहुंचेगा।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों सर्वश्री आनन्द भदौरिया सांसद, लोकसभा क्षेत्र धौरहरा, उत्कर्ष वर्मा सासंद, लोकसभा क्षेत्र लखीमपुर खीरी, कुलदीप सिंह भुल्लर राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी एवं प्रीतइन्दर सिंह ‘कक्कू‘ पूर्व प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र पलिया शामिल हैं।