लखनऊ, समाजवादी पार्टी में नाम और निशान की लड़ाई के बीच हर रोज नया-नया घटनाक्रम सामने आ रहा है। दोनों खेमे एक दूसरे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते नजर आते हैं। शनिवार को भी इसका नजारा देखने को मिला और मुलायम सिंह यादव द्वारा लगवाई गई शिवपाल सिंह यादव के नाम की नेमप्लेट को एक बार फिर से हटा दिया गया। उनकी जगह नरेश उत्तम की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नेमप्लेट लगा दी गयी। पार्टी दफ्तर में चर्चा रही कि नेमप्लेट हटाने का आदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने बीते दिनों दिल्ली जाने से पहले अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेमप्लेट हटवाई थी। साथ ही उन्होंने शिवपाल यादव की नेम प्लेट लगवायी थी, जिसमें उन्हें लोकनिर्माण, सिंचाई और सहकारिता विभाग का कैबिनेट मंत्री दर्शाया गया था। अभी तक यह नेम प्लेट लगी हुई थी। दरअसल मुलायम और अखिलेश गुट दोनों पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अपना वर्चस्व दिखाने में लगे हुए हैं। बीते दिनों जब मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव के साथ पार्टी कार्यालय के प्रांगण में कार्यकर्ताओं और मीडिया से बातचीत की तो नरेश उत्तम अपने कमरे ही थे। सुरक्षाकर्मियों ने उनके कमरे के बाहर कुण्डी लगा दी थी। अब शनिवार को एक बार अखिलेश समर्थक एग्रेसिव मोड पर आये और शिवपाल यादव की नेमप्लेट हटा दी गई।