सपा में जारी संकट पर बोले मुलायम, मैं सब ठीक कर दूंगा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि पार्टी में जल्द सब ठीक हो जायेगा। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, पर उन्होंने सब से बातकर मामले को सुलझाया है। इस बार भी सब ठीक कर दूंगा। ये बात उन्होंने एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले घर पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही। मुलायम सिंह यादव परिवार के सदस्यों और पार्टी नेताओं से मिलने के लिए गुरुवार दोपहर को लखनऊ रवाना हो गए। मुलायम सिंह परिवार के लोगो से बातचीत करने के बाद शनिवार को संसदीय दल की बैठक बुला सकते है। सपा अध्यक्ष के लखनऊ रवाना होने से पहले गुरुवार को सांसद धर्मेंद्र यादव ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद सुब्रत राय सहारा भी मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे। चर्चा थी कि शिवपाल यादव एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष से मिल सकते हैं, पर वो भी गुरुवार को लखनऊ निकल गए।