समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जिला पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बिजनौर से पार्टी विधायक रचिवीरा को निलंबित तथा उनके पति समेत चार लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बयान में इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रमुख ने जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी विरोधी हरकतें करने पर बिजनौर से सपा विधायक रचिवीरा को विधायक दल से निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि रचिवीरा के पति उदयन वीरा, बिजनौर जिले के नगीना से पूर्व सांसद यशवीर सिंह, बिजनौर के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जमील अंसारी तथा शेख खलीलुर्रहमान को सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
जिला पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले दो वरिष्ठ नेताओं सुनील यादव तथा आनन्द भदौरिया को दो दिन पहले इसी आरोप में निष्कासित किया गया था. यादव सपा छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके थे, जबकि भदौरिया पूर्व में सपा लोहिया वाहिनी में इसी पद पर थे. इसके अलावा एटा के अलीगंज से सपा विधायक रामेश्वर यादव के बेटे सुबोध यादव को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया था.उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के लिये बडा सरदर्द साबित हो रहे हैं.