लखनऊ, पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर लगातार संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र के तत्वाधान में आज गांव चलो अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक काकोरी ब्लाक ग्राम जेहटा में बाबा साहब पार्क में आरक्षण बचाओ महासम्मेलन में प्रदेश भर से आये आरक्षण समर्थकों के नारों से पूरा वातावरण आरक्षणमय हो गया।
हजारों की संख्या में आरक्षण समर्थक कार्मिक दुबग्गा चौराहे से मोटर साइकिल रैली काकोरी चौराहा होते हुए आरक्षण समर्थक जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए 10 किलोमीटर चल कर महासम्मेलन में पहुंचे। मोटर साइकिल रैली का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा, इं. केबी राम, डाॅ. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन व साक्षी विद्यार्थी ने किया।
महासम्मेलन में बाबा साहब पर गीत गाने वाले आरडी गौतम ने सम्मेलन में समां बांधते गीतों के माध्यम से समाज को जागरूक किया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से सपा व भाजपा सरकार द्वारा आपसी गठजोड़ कर आरक्षण पर कुठाराघात किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थकों को एकजुट होकर वोट की चोट पर इन दोनों पार्टियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है। इसी तरह सभी लोग जागरूक होकर काम करते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में आरक्षण समर्थक सरकार का गठन होगा और आरक्षण विरोधियों का हाल बिहार चुनाव जैसा होगा।
विशेष तौर पर कानपुर से आयी संघर्ष की प्रतीक सुश्री साक्षी विद्यार्थी व उनके पिता कैप्टन एमसी विद्यार्थी ने भी सम्मेलन में भाग लिया। साक्षी विद्यार्थी ने आरक्षण समर्थकों से यह अपील की कि वह संघर्ष करते रहें। वह दिन दूर नहीं जब आरक्षण समर्थकों की जीत होगी और प्रदेश में आरक्षण समर्थक एक मिसाल कायम करके समाज में जागरूकता पैदा करेंगे।
संघर्ष समिति संयोजक अवधेश कुमार वर्मा द्वारा महासम्मेलन में रखें गए लोकसभा में पदोन्नति सम्बन्धी लम्बित अविलम्ब पास कराने, पदोन्नतियों में पिछड़े वर्ग को भी आरक्षण का लाभ देने, गलत तरीके से रिवर्ट किये गये लाखों दलित कार्मिकों को अविलम्ब उनके पदों पर पदास्थापित कराने, एम. नागराज में पारित सुप्रीम कोर्ट आदेश के अनुपालन में उप्र सरकार एक कमेटी बनाकर एक माह में पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बहाल कराने, मिशन 2017 के तहत सपा व भाजपा से अपमान का बदला लेते हुए प्रदेश में आरक्षण समर्थक सरकार का गठन करने के प्रस्ताव को पारित किया गया।