
उन्होने कहा जो बात घोषणापत्र में नहीं थी, उसको भी सपा ने पूरा करने का काम किया है। हमारी कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है। अभी बहुत काम करना है।”
अखिलेश ने बताया कि सपा सरकार ने संतुलित विकास करने का काम किया है। मेट्रो बनाई, एक्सप्रेस वे बनाया। हर गांव-गांव में बिजली पहुंचाई। अखिलेश ने दावा किया की यूपी का कोई जिला नहीं बचा, जहां बड़ा काम नहीं हुआ। कभी बिजली नहीं आती थी। आज गांवों में 16-18 घंटे बिजली है। 108 एंबुलेंस एक फोन पर आती है।