सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर की प्रदेश इकाई भंग की

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को जम्मू कश्मीर की पार्टी इकाई तत्काल प्रभाव से भंग करने का ऐलान कर दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जल्द ही पार्टी की नई इकाई का गठन किया जायेगा।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। हालाकि पार्टी के नेताओं का कहना है कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी। जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि अखिलेश यादव कभी भी सख्त कदम उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर चुनाव में सबसे बड़ा झटका सपा को लगा था। उत्तर प्रदेश के बाहर अपनी पार्टी के विस्तार की कोशिश में जुटे अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर की 20 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। इनमें पांच सीटें जम्मू की और 15 सीटें कश्मीर की थीं। हालांकि, चुनाव में सपा एक भी सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी।
ऐसे में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा था। सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे उनमें बारामूला, बांदीपोरा, वगूरा क्रीरी, करनाह, पट्टन, कुपवाड़ा, गुलमर्ग, रफीबाद, त्रेहगाम, लोलाब, विजयपुर, उधमपुर वेस्ट, चेनानी, नागरोटा, हजरतबल, बड़गाम, बीडवाह, हब्बाकदल, ईदगाह सीट शामिल था।





