Breaking News

सफर के दौरान उलटी, चक्कर और सिर दर्द में आजमाएं ये घरेलू नुस्खे….

 लोगो को घूमना-फिरना तो बेहद पसंद होता है लेकिन यात्रा के दौरान उनकी तबियत काफी खराब हो जाती है. उनका पूरा सफर उल्टियां करते, सिर दर्द और चक्कर आने में ही गुजर जाता है. अपने पड़ाव पर पहुंचने के बावजूद वो खुद को इतना थका हुआ और बीमार महसूस करते हैं कि उनकी सारी हिम्मत टूट जाती है. क्या आपको भी सफ़र में ये परेशानी होती है? इस घरेलू उपायों को अपनाकर आप सफर के दौरान तबियत खराब होने से रोक सकते हैं.

पुदीना कई प्रकार की परेशानियों में काफी लाभदायक है. अगर आपको सफर के दौरान सिर दर्द और उलटी की शिकायत रहती है तो पुदीने का अर्क आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. इसके लिए यात्रा शुरू करने से पहले ही चाय में कुछ बूंद पुदीने का रस डालकर पिएं. इससे सफ़र के दौरान आपकी तबियत खराब नहीं होगी.

कई लोगों का ऐसा सोचना होता है कि सफ़र के दौरान खिड़की बंद कर बैठने से वो हवा से बचे रहेंगे और उनकी तबियत खराब नहीं होगी जबकि होता इसका ठीक उल्टा है. यात्रा के दौरान आपकी तबियत खराब न हो इसलिए पहले ही खिड़की खोल कर बैठें. इससे आने वाली हवा ताजगी का एहसास तो कराएगी ही साथ ही आपको राहत भी महसूस होगी.