नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का सफाई अभियान पिछले दो वर्षो में बेहद सफल रहा है। इस दौरान भारत को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए करीब 2.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा, मैंने दो साल पहले बापू जयंती (गांधी जयंती) के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। इस अभियान की मदद से देश के 125 करोड़ लोगों में सफाई के बारे में जागरुकता बढ़ी है। उन्होंने कहा, हमने इन दो वर्षो में ग्रामीण इलाकों में 2.48 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है। अगले साल और 1.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान की प्रगति के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक टॉल फ्री हेल्पलाइन स्वच्छ भी लॉन्च की है। 1969 पर फोन करके इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा, आपके इलाके में काम करने के आग्रह के लिए भी इस नम्बर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मोदी ने जनता से सफाई अभियान से जुड़ने और नरेंद्र मोदी एप पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भेजने की अपील की।