मुंबई, हॉलीवुड कलाकार विन डीजल और उनकी ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ की सह-कलाकार दीपिका पादुकोण को डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ओर से निर्मित पारंपरिक भारतीय परिधानों में देखा गया। सब्यसाची ने इंस्ट्रग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें दोनों कलाकारों को उनके द्वारा निर्मित पोशाकों में देखा जा रहा है। इस फोटो में जहां एक ओर दीपिका काले रंग के परिधान में नजर आ रही हैं, वहीं डीजल को भी लाल रंग की शेरवानी में मुस्कराते देखा जा रहा है।
डिजाइनर ने इस फोटो को साझा करते हुए अपने संदेश में लिखा, सब्यसाची की शेरवानी में डीजल। भारत में हाथ से तैयार की गई। यह बात हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि दीपिका और डीजल को आगामी फिल्म में इन्हीं पोशाकों में देखा जाएगा या नहीं।