लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव, नव निर्वाचित सदस्यों को 18 सितम्बर को पद एवं गाेपनियता की शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह विधान भवन, स्थित तिलक हाल में होगा।
यह जानकारी विधान परिषद सचिवालय के विशेष सचिव छेदीलाल ने दी।हाल ही में विधान परिषद के लिए चुने गये नवनिर्वाचित सदस्यों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री मोहसिन रजा और स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं।
छेदीलाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह पूर्वान्ह 11.00 बजे विधान भवन, स्थित तिलक हाल में होगा। इस अवसर पर मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, विधान परिषद के सदस्य तथा विभिन्न दलों के नेतागण भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्यों के इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीटों पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री मोहसिन रजा और स्वतंत्र देव सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुयें हैं।