Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -15.03.2017

news buletan 85लखनऊ,15.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

arvind-kejriwal-presser_650x400_61489556867केजरीवाल ने भी पंजाब के नतीजे और ईवीएम पर उठाए सवाल, जांच की मांग की

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के नतीजे और ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।  अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कुछ बूथों में आप समर्थकों के वोट कहां गए पता नहीं।उन्होंने कहा कि हम पंजाब में हार स्वीकार करते हैं, लेकिन अकाली दल को 30% वोट कैसे मिल गए। हमारा वोट अकालियों को ट्रांसफर होने का शक है। मांग करते हैं कि एमसीडी इलेक्शन बैलट वोट से कराया जाए। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

mayawatiईवीएम में धांधली पर मायावती जायेंगी कोर्ट, 11 अप्रैल को पूरे देश में बसपा का ब्लैक डे

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम जयंती पर ऐलान किया है कि वह ईवीएम में धांधली को मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएंगीं। उन्होने कहा कि बसपा 11 अप्रैल से भाजपा के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी, इस दिन को बसपा लोकतंत्र की हत्या के रूप में काला दिवस मनाएगी। पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने कहा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम की आज जयंती है, उन्होंने जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी। बसपा प्रमुख ने कहा कि कांशीराम कहते थे कि दलित, पिछड़े वर्गों के प्रति लोग जातिवादी मानसिकता रखते हैं। उन्होंने कहा था कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

biren-singh-759दूसरों की खबरें लिखने वाला, खुद बना देश की खबर : पत्रकार बना मुख्यमंत्री

लखनऊ, भारत के लोकतंत्र की यह विशेषता है कि यहां आप अपनी मेहनत और लगन के बल पर कोई भी ऊंचाई प्राप्त कर सकतें हैं। मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने आज पत्रकार रहे  नॉन्गथोमबाम बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई और इसके साथ ही 56 साल के बीरेन सिंह पत्रकार से सूबे के मुख्यमंत्री  बन गये हैं। राजनीति में आने से पहले एन बीरेन सिंह राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर थे और उसके बाद उन्होंने पत्रकारिता को करियर बनाया। बीरेन ने स्थानीय भाषा में दैनिक अखबार की शुरुआत की थी।अखबार चलाना आसान नही है और इस दुश्वारी से  बीरेन सिंह को भी जूझना पड़ा। आर्थिक संकट के चलते,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

gayatri_prajapati_1489561484_749x421गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, कहा-घटना का नार्को टेस्ट हो

लखनऊ,  दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को पुलिस ने लखनऊ के पारा क्षेत्र में नहरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रजापति मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। लखनऊ एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद प्रजापति ने कहा, हम कह रहे हैं कि इस घटना का नार्को टेस्ट हो, नार्को टेस्ट से दूध का दूध का और पानी का पानी हो जाएगा। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि गायत्री कोलकाता में छुपा था। बेटे और भतीजे के,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

loksabha1-1-1जेएनयू मे दलित छात्र की मौत पर लोकसभा में हंगामा, सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र मुथु कृष्णन की मौत के मामले पर आज लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग करते हुये हंगामा किया। अमेरिका में भारतीयों पर हमले के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद अचानक अन्नाद्रमुक सदस्य खड़े होकर सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग करने लगे लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसकी अनुमति नहीं दी और रेल बजट के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

rajnathयूपी के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को, राजनाथ सिंह ने सिरे से नकारा

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश का नया सीएम कौन होगा, इस बात को लेकर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कई नाम हवा में तैर रहे हैं। इसमें एक नाम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भी है। यूपी के मुख्यमंत्री पद की रेस में उनका नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। राजनाथ सिंह से बुधवार को जब इस बाबत सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए फालतू बात करार दिया।बुधवार को संसद भवन के बाहर जब मीडियाकर्मियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि उनका नाम यूपी के नए मुख्यमंत्री के तौर पर खबरों में चल रहा है, तो इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

manipur-oathff_1489565203मणिपुर में पहली बार, बीजेपी की सरकार

इंफाल. मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है। नये मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शपथ ले ली है। नगा पीपुल्स फ्रंट के वाय.एनपीपी के वाई ज्वॉयकुमार को मणिपुर का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरेन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में मणिपुर का चौतरफा विकास होगा। गोवा की तरह मणिपुर में भी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उसे सरकार बनाने के लिए गवर्नर की ओर से नहीं बुलाए जाने का कांग्रेस विरोध कर रही है। बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीती हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

congressभाजपा राज्यपालों के जरिये, सरकार बनाने की विशेषज्ञ है : कांग्रेस

नई दिल्ली, कांग्रेस ने भाजपा पर राज्यपालों के जरिए सरकारें बनाने और राज्य दर राज्य अनुचित एवं अवैध जोड़ तोड़ में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है। इसने यह भी कहा कि यदि मनोहर पर्रिकर ‘दो दिन का सुल्तान’ बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं और गोवा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल करने का भरोसा दिखा सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से, भाजपा अब राज्यपालों के जरिए सरकार बनाने में विशेषज्ञ हो गई है, जबकि सरकार बनाना उन लोगों का काम है जो वोट देते हैं।’ उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

airoplaneवायु सेना का हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान नीचे गिरा

नई दिल्ली, भारतीय वायु सेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर आज उड़ान प्रशिक्षण के दौरान आपात स्थिति में उतरते समय इलाहाबाद में बमरौली के पास गिर गया। घटना के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं।आईएएफ के सूत्रों ने बताया कि तकनीकि खराबी के बाद पायलटों ने हेलीकॉप्टर को नीचे उतराने की कोशिश की और इस दौरान वह नीचे गिर गया। आईएएफ ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिये कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *