लखनऊ ,19.08.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार
बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
एनडीए में शामिल हो गया जेडीयू, नीतीश-शरद समर्थक मे हुयी जमकर मारपीट
पटना, जैसे कयास लगाये जा रहे थे आखिर वही हुआ. जनता दल यूनाइटेड एनडीए में शामिल हो गया. बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली. शरद यादव बैठक मे शामिल नही हुये. इससे पहले पार्टी में जारी आंतरिक कलह अब,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
बीजेपी में शामिल हुए सपा के दो बड़े नेता लगाये गंम्भीर आरोप
लखनऊ, समाजवादी पार्टी और विधान परिषद से इस्तीफा दे चुके अशोक बाजपेयी समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज बाजपेयी ने राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. अपने समर्थकों के साथ सपा ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
शरद यादव की जन अदालत मे, उमड़ा जन सैलाब, बोले-जनता से बढ़कर कोई नही
पटना, जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुये कहा कि जनता से बढ़कर कोई नही है अब जनता तय करेगी कि कौन सही है और कौन गलत. शरद गुट शनिवार को पटना में हो रही,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
लालू यादव ने नितीश पर कसा तंज, बोले- डर के मारे घर में बैठक कर रहे हैं पलटूराम..
पटना, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा है. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू यादव ने कहा कि डर के मारे छिपकर अपने घर में बैठक कर रहे हैं. वो पलटूराम थे और आज भी पलटूराम ही हैं. लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
गोरखपुर में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, किया ये बड़ा एेलान
गोरखपुर, गोरखपुर मेडिकल हादसे के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. उनका बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज जाने का भी कार्यक्रम है जहां कुछ दिन पहले कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
योगी सरकार के उत्पीड़न को लेकर, समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज योगी सरकार के उत्पीड़न को लेकर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनी और उन पर कार्यवाही का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मण्डल ने, राजभवन में राज्यपाल से मिलकर निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों तथा ब्लाक प्रमुखों को भाजपा के पक्ष में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर पद से हटाने की कार्यवाही का विरोध करते हुए,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त, अब पानी बढ़ा तो डूब सकता है गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग
गोरखपुर, बाढ़ ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। बंधों और रेगुलेटर में रिसाव तेज हो गया है। सेना, एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। नौसढ़ में पानी का रिसाव होने के कारण सड़क धंस गयी जिससे लखनऊ मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया और सभी गाड़ियों को फोरलेन की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया। नौसढ़ के आगे सरदार मोटर्स के पास ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
मोदी जी को खोज रही है बनारस की जनता, गुमशुदगी का लगा पोस्टर
वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को उनके गुमशुदगी का लगा पोस्टर देख भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के गुमशुदगी पोस्टर को देख विपक्षी दल के लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं। वहीं आम जन में भी इसको लेकर चर्चा है। सर्किट हाउस सहित शहर के कई ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
इस दिग्गज़ बीजेपी नेता ने दुनिया को कहा अलविदा, गम में डूबे नेता और कार्यकर्त्ता
अजमेर, अजमेर जिले के केकड़ी के पूर्व विधायक और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष शम्भूदयाल बड़गूर्जर के निधन की. उनके निधन से इलाके के लोगों को एक बार फिर गहरा सदमा लगा है. शंभू दयाल बड़गूर्जर का रात करीब डेढ़ बजे निधन हो गया. राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बड़गूर्जर पिछले तीन महीनों से अस्वस्थ थे. जयपुर के फोर्टीज अस्पताल में उनका इलाज चला, लेकिन देर रात को एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौराने ही ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
मुजफ्फरनगर रेल हादसा,उत्कल एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
मुजफ्फरनगर, पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन नंबर 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 6 यात्रियों की मौैत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। लेकिन घटना की भयावहता को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..