Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -21.03.2017

news buletan 85लखनऊ,21.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

supreme-courtराम मंदिर मामला- अदालत से बाहर सुलझाने को क्यों कहा सुप्रीम कोर्ट ने ?

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मंदिर विवाद को संवेदनशील और भावनात्मक मामला बताते हुये आज कहा कि इस विवाद का हल तलाश करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को नये सिरे से प्रयास करने चाहिये। प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ऐसे धार्मिक मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है और उन्होंने सर्वसम्मति पर पहुंचने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश भी की। पीठ में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एसके कौल भी शामिल हैं। पीठ ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

owesiबाबरी मुद्दा भागीदारी का नही, मालिकाना हक का मामला: ओवैसी

हैदराबाद,  सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले को न्यायालय के बाहर सुलझाने की सर्वोच्च न्यायालय की सलाह को एक तरह से खारिज करते हुए कहा कि यह मालिकाना हक का मामला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कृपया याद कीजिए बाबरी मस्जिद मुद्दा मालिकाना हक का मामला है, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गलती से भागीदारी मामला मानकर फैसला सुनाया था। इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील किया गया है। ओवैसी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य हैं। एआईएमपीएलबी ने विवादित स्थल,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

mayawati-620x400भाजपा को मायावती की चुनौती- मतपत्रों के जरिये, यूपी में फिर से कराएं चुनाव

नई दिल्ली,  बसपा नेता मायावती ने आज भाजपा को चुनौती दी है कि अगर उसे उत्तर प्रदेश में 05 से जनादेश प्राप्त करने का पूरा भरोसा है तो वह राज्य में मतपत्रों का उपयोग करते हुए विधानसभा चुनाव कराए। साथ ही बसपा प्रमुख ने चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का उपयोग खत्म करने के लिए एक कानून बनाए जाने की मांग भी की। मायावती ने राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने कामकाज निलंबित कर इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत एक नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

moodiभाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक समाप्त, जल्द होगा कैबिनेट में फेरबदल

नई दिल्ली, भाजपा संसदीय दल की बैठक दिल्ली में मंगलवार को हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड सरकार गठन के बाद यह भाजपा की पहली संसदीय बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में भी जल्द फेरबदल की उम्मीद की जा रही है। संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद 12 अप्रैल को पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं। कई महत्वपूर्ण पदों के रिक्त हो जाने और कुछ नए चेहरों को,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modiसांसदों की गैरहाजिरी पर मोदी सख्त, जानिये क्या दिये सख्त आदेश

नई दिल्ली,  संसद के दोनों सदनों में पार्टी सदस्यों की उपस्थिति कम रहने और कई बार कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखे तेवर दिखाते हुए भाजपा सदस्यों से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस समारोह को जोरशोर से मनाने पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ने पार्टी सदस्यों से कहा कि वे सरकार के लोक कल्याण कार्यक्रमों, नीतियों और विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं और इन योजनाओं के लाभ से लोगों को अवगत करायें।भाजपा सूत्रों ने बताया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

ayogदोषी लोगों के चुनाव लड़ने पर आजीवन लगे पाबंदी : चुनाव आयोग

नई दिल्ली,  चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि वह दोषी लोगों के चुनाव लड़ने पर आजीवन पाबंदी लगाए जाने और न्यायपालिका एवं कार्यपालिका में उनका प्रवेश रोकने के पक्ष में है। आयोग ने यह भी कहा कि वह जन प्रतिनिधियों, लोक सेवकों और न्यायपालिका के सदस्यों पर आपराधिक मामलों का फैसला करने के लिए संविधान की भावना के अनुरूप विशेष अदालतें गठित किए जाने के भी पक्ष में है। एक जनहित याचिका के जवाब में सोमवार को दाखिल किए गए अपने हलफनामे में चुनाव आयोग ने कहा है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

yogi-adi-newसीएम आदित्यनाथ के दिल्ली से वापस आते ही मंत्रियों को मिलेंगे विभाग!,

लखनऊ,  सूबे के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद आदित्यनाथ योगी मंगलवार को पहली बार नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले वह केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने वित्त मंत्री से उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का दोपहर डेढ़ बजे योगी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले। शाह से मुलाकात कर सीएम योगी ने मंत्रिमण्डल के सदस्यों के विभाग बंटवारे के संबंध में विचार-विमर्श किया। माना जा रहा है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

police-clipart-1455010017पुलिस से लेकर दूसरे सभी विभागों मे निशाने पर हैं, तो केवल यादव जी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सरकार बदली है, सपा सरकार हटी है, बीजेपी की सरकार आयी है. वैसे तो सभी राज्य कर्मचारियों के लिये  यह हर बार चुनाव के बाद होने वाली, एक प्रक्रिया है। लेकिन, इसका सबसे बड़ा असर यादव जाति के कर्मचारियों और अधिकारियों पर पड़ रहा है.यूपी मे, सत्ता परिवर्तन के साथ ही यादव कर्मचारी और अधिकारी एक अग्यात भय से आशंकित हैं. उनका यह भय अकारण नही है.उसे सपा सरकार मे कोई लाभ मिला हो या नही लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

bismillaभारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को उनकी 102वीं जयंती पर किया याद

वाराणसी,  शहनाई के शंहशाह भारत रत्न मरहूम उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को उनकी 102 वीं जयंती पर मंगलवार को परिजनों के साथ प्रशंसको ने शिद्दत से याद किया। सुबह से ही उनके फातमान स्थित कब्र पर परिजनो के साथ लोगों ने अकीदत के फूल चढ़ाये। इस दौरान उस्ताद बिस्मिल्लाह खां फाउंडेशन के प्रवक्ता शकील अहमद जादूगर, उस्ताद के बेटे जामिन हुसैन और अन्य परिजनों सहित अब्बास मुर्तजा शम्सी आदि ने खिराजे अकीदत भी पेश किया। 21 अगस्त 2006 को लम्बी बीमारी के बाद जब ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

rahul27 चुनावी हार राहुल गांधी के नाम, गिनीज बुक में होगा दर्ज

नई दिल्ली, हमेशा अपनी राजनीति अज्ञानता के कारण परिहास का कारण बनते रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम देश और दुनिया में 27 से ज्यादा चुनावी हार के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस को मिली बड़ी शिकस्त और भाजपा ने गोवा और मणिपुर में भी बहुमत साबित न कर पाने के बाद राहुल गांधी अपनी ही पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि कांग्रेस नेता खुल कर तो नहीं, दबी जुबान से बोल रहे हैं कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

jailदेश मे 3 साल में पुलिस हिरासत में 308 मौतें, एक भी पुलिसवाला दोषी नहीं

नई दिल्ली,  सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि वर्ष 2013 से 2015 के दौरान देश में पुलिस हिरासत में कुल 308 मौतें हुईं जिनमें 122 मामले दर्ज किये गये, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी को दोषी करार नहीं दिया गया। गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज सदन में प्रश्नकाल में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में हिरासत में कुल 118, 2014 में 93 और 2015 में 97 मौतें हुई थीं। इस प्रकार कुल 308 मौतों के सिलसिले में 122 मामले दर्ज किये गये और 92 की न्यायिक जाँच शुरू की गयी। कुल 55 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किये गये, लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

abhaएक्ट्रैस स्नेहा वाघ ने खोले, टी.वी सीरियल शेरे पंजाब.. के दिलचस्प राज

नई दिल्ली, अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से दर्शको का दिल जीतने वाली टी.वी एक्ट्रैस स्नेहा वाघ छोटे से ब्रेक के बाद टेलीविजन पर लाइफ ओके चैनल के धारावहिक शेरे पंजाब महराजा रंजीत सिंह से वापसी कर रही है.  पेश है होटल ताज मानसिंह मे   टीवी स्टार स्नेहा वाघ से टी वी जर्नलिस्ट आभा यादव से हुई बातचीत के कुछ अंश- आभा यादव -अाज कल लोग फैमली ड्रामा ज्यादा देखते है, एेसे मे एक ब्रेक के बाद एेतिहासिक सीरियल करने की क्या वजह है,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *