Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -13.10.2017

लखनऊ ,13.10.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार

बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी, देखिये पूरी सूची

लखनऊ, यूपी सरकार ने नगर निगमों में मेयर और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए सीट आरक्षण की अधिसूचना बृहस्पतिवार को देर रात जारी कर दी है। सरकार ने 20 अक्तूबर तक इस संबंध में आपत्ति दाखिल करने का,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

कांग्रेस ने 73 सीटें जीती, भाजपा छह पर सिमटी

मुंबई,  कांग्रेस ने नांदेड़ के नगर निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 में से 73 सीटों पर जीत दर्ज की। नांदेड़ कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण का गढ़ है। सत्ता पर कब्जा जमाने की भाजपा की कोशिशों को झटका देते हुए कांग्रेस नांदेड़-वाघाला नगर निगम  चुनावों में भगवा पार्टी को छह सीटों पर ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

हार्दिक पटेल के अारक्षण आंदोलन से घबड़ाई भाजपा सरकार ने, राजद्रोह सहित 235 मुकदमे लिये वापस

गांधीनगर, गुजरात में विधानसभा चुनाव देख हार्दिक पटेल से घबड़ाई गुजरात सरकार ने, राजद्रोह सहित 235 मुकदमे वापस ले लिये हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व राज्य की भाजपा सरकार ने आज पाटीदार अारक्षण आंदोलन से जुडे 139 और मुकदमों को वापस लेने की घोषणा की। पिछले माह भाजपा सरकार ने,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों के लिये, चुनाव परिणाम स्तब्ध करने वाले- शिवसेना

मुंबई,  शिवसेना ने आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों के लिये, चुनाव परिणाम स्तब्ध करने वाले हैं। इन नतीजों ने एक संदेश दिया है कि भगवा पार्टी को हराया जा सकता है।  कांग्रेस ने नांदेड़-वाघाला नगर निगम चुनाव में ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

निजी जासूसी- अब बढ़ता हुआ कारोबार, 50 हजार नये जासूसों की जरूरत..

यी दिल्ली, वर्ष 2020 तक देश में निजी जासूसी कंपनियों का कारोबार बढ़कर 1700 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है। आने वाले वर्षाें में कम से कम 50 हजार नये जासूसों की जरूरत होगी। यह जानकारी वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ डिटेक्टिव्स की ओर से शुरू तीन-दिवसीय 92 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

इलैक्ट्रॉनिक व न्यू मीडिया पर नियामन के लिये, गठित हो सकता है तीसरा प्रेस आयोग…

नयी दिल्ली,  लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मीडिया जगत में आए बदलावों एवं उनसे उत्पन्न चुनौतियों का समाधान खोजे जाने पर बल देते हुए पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि वह तीसरे प्रेस आयोग के गठन की संभावनाएं तलाशेंगी। सुमित्रा महाजन ने कल देर शाम अपने आवास पर,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

 चीन-भारत सीमा मुद्दे पर बनी सहमति का ईमानदारी से सम्मान होना चाहिए

नई दिल्ली, भारत ने इस बात पर जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि सीमा मुद्दे के समाधान के लिए चीन-भारत के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बनी सहमति का दोनों पक्षों द्वारा ईमानदारी से सम्मान किया जाए तथा प्रत्येक पक्ष दूसरे की स्थिति सही रूप में रखे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की यह प्रतिक्रिया चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के उस कथित बयान के,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

चार दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को मिली मंजूरी, जानिये किन देशों के बीच खेला जायेगा पहला टेस्ट

आकलैंड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज चार दिवसीय टेस्ट को ट्रायल आधार पर मंजूरी दे दी है। इसकी शुरूआत दक्षिण अफ्रीका तथा जिम्बाब्वे के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट के जरिये होगी । आईसीसी बोर्ड ने यहां बैठक के बाद कहा कि सदस्य देश 2019 विश्व कप तक प्रयोग के,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

  विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें–