लखनऊ,30.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
हृदय नारायण दीक्षित, निर्विरोध बने यूपी विधानसभा अध्यक्ष
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के विधायक हृदय नारायण दीक्षित आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये। पार्टी के वरिष्ठ नेता हृदय नारायण दीक्षित ने कल नामांकन किया था। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के हृदय नारायण दीक्षित का निर्विरोध निर्वाचित हुये। वह सदन में पीछे बैठे थे। उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी उनकी सीट पर गये और उन्हें,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मेरी सरकार विपक्ष से भेदभाव नहीं करेगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन को चर्चा का मंच बनाना है और यूपी को नंबर एक राज्य बनाना है। उन्होंने कहा, मेरी सरकार विपक्ष से भेदभाव नहीं करेगी। लोकतंत्र में किसी को भी भेदभाव महसूस नहीं होना चाहिए।योगी आदित्यनाथ ने कहा,,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
अन्ना हजारे ने लोकपाल पर मोदी को लिखा पत्र, आंदोलन की चेतावनी
मुंबई, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भाजपा नीत सरकार को लोकपाल की नियुक्ति करने के मुद्दे पर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और इस संबंध में उन्हें आंदोलन करने के लिए चेताया। हजारे ने पत्र में लिखा है आपकी सरकार के सत्ता में आने के बाद विश्वास होने लगा था कि लोकपाल की मांग पूरी हो जाएगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
लोकसभा में पास हुआ जीएसटी संशोधन बिल, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
नई दिल्ली, देश में ऐतिहासिक कर सुधार व्यवस्था जीएसटी को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए लोकसभा ने आज वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े चार विधेयकों को मंजूरी दे दी तथा सरकार ने आश्वस्त किया कि नयी कर प्रणाली में उपभोक्ताओं और राज्यों के हितों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के साथ ही कृषि पर कर नहीं लगाया गया है।जीएसटी को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। लोकसभा ने आज,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
महोबा, यूपी के महोबा के पास देर रात एक ट्रेन हादसा हुआ है. महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक- इसमें कम से कम 8 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मध्य प्रदेश जबलपुर से हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन आ रही ट्रेन के बेपटरी हुए डिब्बों में 4 एसी, एक स्लीपर, 2 जनरल और एक एसएलआर बोगी शामिल है. ये हादसा रात करीब 2 बजे महोबा और कुलपहर स्टेशन के बीच हुआ. हादसे के बाद मौके पर बचाव दल को भेज दिया गया और राहत और बचाव का,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
वंदेमातरम के विरोध पर, पार्षदों की सदस्यता समाप्त, मचा हंगामा
मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के नगर निगम बोर्ड की बैठक में वंदेमातरम को लेकर शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा से जुड़े महापौर ने जहां राष्ट्रगीत के सम्मान के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया है, तो विपक्षी पार्षद किसी भी कीमत पर वंदेमातरम नहीं बोलने पर अड़े हुए हैं।नगर निगम बोर्ड की बैठक में वंदेमातरम को लेकर,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
दत्तात्रेय होसबोले ने कहा,राम मंदिर पर धर्म संसद का फैसला करेगा आरएसएस स्वीकार
नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का फैसला धर्म संसद करेगी और आरएसएस उसका पालन करेगा। दत्तात्रेय ने कहा, राम मंदिर के निर्माण को लेकर धर्म संसद जो भी फैसला लेगी, आरएसएस उसे स्वीकार करेगी और पालन करेगी।उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मुख्तार अंसारी को भेजा गया, बांदा जेल : जी.एल. मीणा, डीजी जेल
लखनऊ, डीजी जेल जी.एल. मीणा ने कहा है कि विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से बांदा जेल स्थानान्तरण कर दिया गया है। बांदा के जेल प्रशासन को इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रपत्र भेज दिये गये हैं। गुरुवार को विधायक मुख्तार अंसारी के जेल स्थानान्तरण की ऊहापोह के बीच शासकीय टीम ने बांदा जेल प्रशासन को एक प्रपत्र भेज दिया। पुलिस महानिदेशक जेल कार्यालय से,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
देशभर में गर्मी का कहर जारी, टूटा 71 साल का रिकॉर्ड ,जानिए कितना बढ़ा पारा
नई दिल्ली, इस साल मार्च महीने में ही लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो गया है। इस बार चैत्र नवरात्र के शुरू होते है सूर्य देव के तेवर तीखे हो गए। ऐसे में ये कहाना अतिश्योक्ति न होगा कि आसमान से आग बरस रही रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों में पारा मार्च महीने में 38 डिग्री पार कर गया है। कई जगहों पर तो ये 40 और 45 के बीच रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-