लखनऊ,08.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
यूपी विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण मे, शाम पांच बजे तक 60.03 % मतदान
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सात जिलों में विधान सभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 40 सीटों में 60.03 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सोनभद्र में पांच बजे तक 61.26 फीसदी मतदान हुआ है। सोनभद्र की घोरवल सीट पर 62, राबर्ट्सगंज पर 62.60, ओबरा 56 फीसदी और दुद्धी में 64.45 फीसदी वोटिंग हुई है। चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा सीट के जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली के बूथ पर वोट देने जा रही महिला मतदाता की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों व मतदाताओं में खलबली मच गई। परिजन शव को घर ले गए।कई जगह,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
जो काम करेगा, जनता उसको मदद करेगी: अखिलेश यादव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में दूसरे दिन भी रोड शो करने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि फेल होने वाला ही दोबारा परीक्षा देता है। अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि वाराणसी की जनता ने उनके और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को व्यापक समर्थन दिया है। वहां की जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया और ऐतिहासिक समर्थन दिया लेकिन मोदी ने भी रोड शो किया था। प्रधानमंत्री को दोबारा रोड शो करना पड़ा क्योंकि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 31 महिलाओं को राष्ट्रपति दिया नारी शक्ति पुरस्कार
नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल 31 महिलाओं को 2016 का नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में श्री मुखर्जी महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। केंद्र, सरकार महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान के मद्देनजर प्रतिष्ठित महिलाओं और,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
दस घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाद एटीएस ने मार गिराया आतंकी सैफुल्लाह
लखनऊ, राजधानी में ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में एक घर में छिपे आतंकी सैफुल्लाह को आखिरकार दस घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाद एण्टी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) ने मार गिराया। इससे पहले पूरी कोशिश की जा रही थी कि आतंकी को जिन्दा पकड़ा जा सके, लेकिन आतंकी द्वारा समर्पण से इनकार और फायरिंग करने के बाद एटीएस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। एडीजी लॉ एण्ड आर्डर दलजीत चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले आलाधिकारी स्वयं मकान में आतंकियों की संख्या को लेकर किसी नतीजे पर,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को, कांग्रेस ने बताया संविधान विरूध
नई दिल्ली, संसदीय और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सवाल किया, क्या ऐसा प्रस्ताव कर रहे लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास नहीं है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया, क्या आप लोकतंत्र को रौंदना चाहते हैं? क्या आप संसद और विधानसभाओं का कार्यकाल छोटा करने वाले हैं? उनसे दोनों चुनाव साथ कराने के मुद्दे पर पार्टी का विचार पूछा गया था।उन्होंने सवाल किया, जनता की इच्छानुसार चुने गए विधान सभाओं का कार्यकाल क्या तय प्रक्रिया और संवैधानिक परंपरा तथा संविधान की मूल संरचना के अनुरूप नहीं हैं? सुरजेवाला ने सवाल किया,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
बाबरी केस पर बोले आडवाणी- मुझे नहीं कोई जानकारी ?
नई दिल्ली, बाबरी केस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 13 नेताओं पर फिर से आपराधिक साजिश का मामला चल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ये संकेत देते हुए कहा था कि महज टेक्नीकल ग्राउंड पर इन्हें राहत नहीं दी जा सकती। जब पत्रकारों ने इस संबंध में लालकृष्ण आडवाणी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। अखबार में कहीं पढ़ा था मैंने।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये संकेत देते हुए कहा था कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
देश में तीन राज्य और 100 से ज्यादा जिले हो चुके हैं खुले में शौच से मुक्त: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और देश के 100 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जो खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। मोदी ने ट्विटर पर कहा, मुझे खुशी है कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और 100 से ज्यादा जिले अब खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं।प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
यूपी विधान सभा चुनाव- मतदान केन्द्र में, मतदाता महिला की मौत
चंदौली, चंदौली मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र में बुधवार को मतदाता महिला की मौत हो गई। वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों द्वारा हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जा रही हैं। गौरतलब है कि सातवे व अंतिम चरण का सात जिलों के 40 सीटों पर विधान सभा चुनाव हो रहा है। चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में मतदान किया जा रहा है। बुधवार की सुबह मतदान केन्द्र में वोट देने पहुंची 65 वर्षीय महिला गश खा कर गिर पड़ी। मौजूद पुलिस कर्मी ने आनन-फानन में वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर के बूथ नंबर-99 पर चुनाव बहिष्कार
मिर्जापुर, विधानसभा के सातवें व अंतिम चरण का चुनाव सात जिले 40 सीटों पर आज बुधवार को मतदान चल रहा है। तो वहीं मिर्जापुर जनपद के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि पहले गांव में विकास होगा तब वोट दिया जायेगा। मिर्जापुर बूथ नंबर-99 पर मतदान का बहिस्कार ग्रामीणों ने कर दिया। गांव का कोई भी बुजुर्ग, जवान, महिलाएं बूथ में वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान केन्द्र में पसरा सन्नाटा को देख जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
लखनऊ मे ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक मेट्रो चलने की तैयारी पूरी
लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने राजधानी के ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक 26 मार्च से लोगों के लिए मेट्रो चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। कुछ फिनिशिंग का काम बचा है, जो युद्ध स्तर पर चल रहा है। उसे भी 15 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक आठ किलोमीटर के प्राथमिक खण्ड पर मेट्रो चलाने के लिए बनाए गए आठ स्टेशनों पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। स्टेशनों पर टिकटिंग मशीन, वेंडिंग मशीन, एक्सलेटर व लिफ्ट का काम पूरा हो चुका है। सीढ़ियों पर पत्थर लगाने व उसकी घिसाई का कुछ काम बचा है। उसे बहुत तेज गति से किया जा रहा है। इसके अलावा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
उत्तरप्रदेश में बारिश के आसार, गिर सकता है तापमान
लखनऊ, प्रदेश भर में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। सभी प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। खासतौर से बुन्देलखण्ड में सूरज की तपिश अभी से लोगों पर भारी पड़ रही है। हालांकि अब मौसम में हो रहे फेरबदल के कारण तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी सभी जगहों पर तेज धूप से सुबह की शुरूआत हुई। उ.प्र. मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-