समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -10.03.2017

news buletan 85लखनऊ,10.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

electionयूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना कल

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना कल होगी। देश के राजनीतिक भविष्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके सुधार के एजेंडे के परिप्रेक्ष्य में एक तरह से जनमत संग्रह समझे जाने वाले इन चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन भाजपा के रथ को रोकने को लेकर आशान्वित हैं, जिसे बिहार और दिल्ली में कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।कांग्रेस का दावा है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

_rahul_gandhi_promo_624x351_epaयूपी के एक्जिट पोल का होगा बिहार जैसा हाल-राहुल गांधी

नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं सपा-कांग्रेस का गठबंधन नंबर दो पर है. एग्जिट पोल के नतीजों पर जब राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूपी में एग्जिट पोल की हालत बिहार जैसी ही होगी, सपा -कांग्रेस गठबंधन ही सरकार बनायेगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर कहा कि इस बार भी एग्जिट पोल की हालत बिहार जैसी ही होगी. यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन ही सरकार बनाएगी. हमने ऐसे ही एक्जिट पोल बिहार में भी देखे थे. इस बारे में अब कल बात करेंगे. राहुल गांधी के रूख से साफ जाहिर है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

exit-poll-upयूपी : भाजपा छोड़, सभी दलों ने एग्जिट पोल को किया खारिज

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी सातों चरणों के मतदान के बाद अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। शनिवार को होने वाली मतगणना से पहले विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजों को कई राजनीतिक दलों ने सिरे से खारिज कर दिया है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर खुशी जाहिर की है।भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

dharmendr yadavसपा सांसद धर्मेद्र यादव ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के पूर्वानुमानों के बीच समाजवादी पार्टी  के सांसद धर्मेद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि खंडित जनादेश की स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाने दिया जाएगा। उप्र के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेद यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी ने विकास के नाम पर चुनाव लड़ा है और उत्तर प्रदेश के लोग एक बार फिर पार्टी में भरोसा जताएंगे। राज्य में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। बहुजन समाज पार्टी  से गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर धर्मेद्र यादव ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

amar-singh-1489136916सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यादव और मुस्लिम को निराश किया: अमर सिंह

नई दिल्ली,  समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  के बेहतर प्रदर्शन की वजह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस से गठबंधन किया जाना है। सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यादव और मुस्लिम मतदाताओं को निराश किया है। अमर सिंह ने कहाकि अखिलेश ने स्वीकार किया है कि उन्होंने परिवार के विवाद की वजह से गठबंधन किया। मतलब यह है कि यह गठबंधन एक मजबूरी थी। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

Justice CS Karnan1हाईकोर्ट जज का आरोप-दलित होने के कारण, जिंदगी और करिअर बर्बाद किया जा रहा

नई दिल्ली, हाई कोर्ट के एक ऩ्यायाधीश ने अपनी जाति के कारण, अपनी जिंदगी और करियर खराब करने की आशंका जतायी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार हाईकोर्ट के किसी वर्तमान जज के खिलाफ वॉरेंट जारी किया है।  कोलकाता हाई कोर्ट के ऩ्यायाधीश सीएस  करनन ने कहा कि दलित होने के कारण उन्हें काम करने से रोका जा रहा है। यह जातिगत मामला है और अत्याचार है। उन्होंने कहा कि यह आदेश जानबूझकर मेरे खिलाफ दिया गया है, जिससे मेरी जिंदगी और करिअर खराब हो जाए। सूत्रों के अनुसार,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

rajnath-singh_1480584473 लखनऊ एनकाउंटर पर संसद में क्‍या बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह

 नई दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मध्य प्रदेश में ट्रेन में बम विस्फोट मामले के सिलसिले में लखनऊ मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकी के मारे जाने की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी  करेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कुल आठ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस संबंध में राज्यसभा में दिये अपने एक बयान में राजनाथ सिंह ने मृत आतंकी सैफुल्ला के पिता मोहम्मद सरताज द्वारा उसका शव लेने से इंकार किये जाने की सरकार और पूरे सदन की ओर से प्रशंसा की उन्होंने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

bomb-blast-56-1489144055-182727-khaskhabarमेडिकल कॉलेज में फटा बम निकला विस्फोटक, किशोर सहित दो गंभीर

कानपुर,  मेडिकल कालेज के सर्वेंट क्वार्टर में घर बाहर अचानक तेज धमाके से सनसनी फैल गई। विस्फोट में सफाई कर्मी व एक किशोर सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन धमाके को लेकर जांच में जुट गई है। मंगलवार से उत्तर प्रदेश के कानपुर में आतंकी साजिशकर्ताओं की धरपकड़ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सर्वेंट क्वार्टर में बम फटने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। इस धमाके में दो लोगों के घायल होने की बात,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

train-blast-1489080170ट्रेन धमाके के आरोपियों ने ऑनलाइन सीखा बम बनाने का तरीका

भोपाल/नई दिल्ली, भोपाल-उज्जैन सवारी गाड़ी में हुए धमाके के मामले में गिरफ्तार किये तीन युवक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित थे और उन्होंने बम बनाने का तरीका एक उग्रवादी संगठन की ऑनलाइन मैग्जीन इंस्पायर से सीखी थी। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  मकरंद देउस्कर ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को बताया, गिरफ्तार किये गये इन युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button