लखनऊ,11.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
यूपी, यूके मे बीजेपी तो पंजाब मे कांग्रेस को प्रचंड बहुमत
अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके पहले अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया शायद वो जनता को पसंद नहीं आया। मुझे उम्मीद है कि अब जो सरकार आएगी वो और अच्छा काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमने एक्सप्रेस वे बनाया पर अब लगता है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मायावती ने दिया बड़ा बयान, यूपी के वोटर नहीं वोटिंग मशीन ने बीजेपी को जिताया
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज भाजपा पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बसपा को जो सीटें मिलती दिखायी जा रही हैं वह किसी के गले उतरने वाली बात नहीं है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की गयी थी जिससे किसी भी पार्टी के सामने वाला बटन दबाने पर वोट कमल पर ही जा रहा था। उन्होंने यह चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। उनकी पार्टी को इस चुनाव में 23 प्रतिशत वोट मिले हैं और बसपा को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही गड़बड़ी लोकसभा चुनावों के दौरान की गयी थी तभी उत्तर प्रदेश से भाजपा को 73 सीटें मिली थीं। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
राज बब्बर ने किया भाजपा की जीत का चौंकाने वाला खुलासा
लखनऊ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व फिल्म अभिनेता राजबब्बर लखनऊ पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा बैठक करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे है। अमौसी एअरपोर्ट में पत्रकारों से मुखातिब हुए और पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि इस हार में गठबंधन की कोई खामी नहीं रहीं। बीजेपी ने चुनाव में धनबल का दुरुपयोग किया । भाजपा के इस बढ़त पर कांग्रेस अध्यक्ष ने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
यूपी के नतीजे पीएम मोदी की जनता में विश्वसनीयता की विजय- राजनाथ
लखनऊ, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए होली का सबसे बड़ा तोहफा साबित हुए हैं। सूबे में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। इसलिए पार्टी नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला जारी है। सभी वरिष्ठ नेता इस प्रचण्ड बहुमत की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रेय दे रहे हैं।इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने प्रदेश में 14 साल के सियासी वनवास के बाद कमल खिलने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट किया,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
यूपी का सीएम दलित या ओबीसी समुदाय से हो- साक्षी महाराज
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी के सामने सबसे प्रमुख चुनौती यह है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए वह किसके नाम पर मुहर लगाएगी। इसमें सबसे आगे नाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का चल रहा है, उसके बाद खुद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इस दौड़ में हैं। वहीं पूर्वांचल में भाजपा के कद्दावर नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर भी चर्चा चल रही है। लेकिन इन सबके बीच भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने एक बयान देकर,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
यूपी मे हमने जो चक्रव्यूह बनाया था, उसमें हम पूरी तरह सफल रहे- ओम प्रकाश माथुर
लखनऊ, सूबे में 403 विधानसभा सीटों के महासमर में भारतीय जनता पार्टी ने जो शानदार प्रदर्शन किया है, उससे जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश देखते बन रहा है, वहीं यह सफलता पार्टी की कड़ी मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से अपनी हर रणनीति को धरातल पर उतारने का परिणाम भी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के मुताबिक, हमने जो चक्रव्यूह बनाया था, उसमें हम पूरी तरह सफल रहे और हमारा शानदार प्रदर्शन इसी की परिणीति है। यूं तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सभी सियासी दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय था, लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
आप पार्टी ने कहा हम पंजाब में प्रदर्शन से निराश
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से निराश है। हालांकि राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरने को पार्टी ने एक उपलब्धि बताया। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा, हमें पंजाब में सरकार बनाने की उम्मीद थी। लेकिन हम नतीजों से निराश हैं। आशुतोष ने कहा, राज्य विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी का दूसरे स्थान पर रहना भी हालांकि बड़ी बात है। इसे कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-